भक्तिमय हुआ बिहार, डूबते सूर्य को अ‌र्ध्य शाम को

छठ पर्व के अवसर पर पूरा बिहार ही भक्ति के रंग में डूब गया है। छठ व्रती शुक्रवार को कार्तिक शुक्ल षष्ठी की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्ध्य अर्पित करेंगे। राजधानी समेत पूरे राज्य में इस चार दिवसीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य देने की समुचित व्यवस्था की गई है। कलक्ट्रेट घाट, महावीर घाट, भद्र घाट, गाय घाट समेत कई घाटों पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सूर्य उपासना की व्यवस्था की है।
छठ पर्व के मद्देनजर पटना की सभी सड़कें साफ -सुथरी और सजी-धजी नजर आ रही है। छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। गंगा घाटों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गश्त की जाएगी।
पटना के जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि छठ पूजा के दिन गंगा में आम नावों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। नावों पर अर्धसैनिक बल के साथ 125 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो पटना सिटी से दानापुर तक नजर रखेंगे। सभी घाटों पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि गुरुवार को व्रतियों ने खरना का व्रत रखकर शाम को गुड़ की खीर, रोटी और फल का प्रसाद चढ़ाकर पूजा करके परिजनों के साथ प्रसाद ग्रहण किया था। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया।
आगे पड़ें

बिचारा प्रशांत ओवर कांफिडेंस का मारा


प्रशांत बतार मेरठ का निवासी अत्यंत भरोसे से भरा हुआ पर क्या इसी भरोसे ने उसे तारे दिखा दिए| कौन बनेगा करोडपति के चौथे सत्र के खिलाडी प्रशांत बतार यही सोच रहे होंगे काश आखिर मैंने कुछ और फैसला लिया होता तो आज main करोडपति होता|
करोडपति के सत्र चार मैं आये खिलाडी प्रशांत ने बहुत ही उम्दा तरीके से  खेलना शुरू किया और बिना किसी मदद के खेलकर आगे बाद रहे थे यहाँ तक की उन्हें ११वे प्रश्न के बाद कुछ दिक्कत हुई पर वो एक करोर जीते पर न जाने ५ करोर के सवाल पर उन्हें क्या हो गया, उन्हें जरुरत से ज्यादा ही भरोसा कर लिया अपने ऊपर और गलत उत्तर दे कर तारे देख लिए|
अमिताभ बच्चन ने भी यही कहा की खिलाडी को अपने ऊपर भरोसा रखना चाहिए पर जरुरत से ज्यादा नहीं|
आगे पड़ें

हैप्पी दिवाली !!

आगे पड़ें

ओबामा बच्चो के साथ मनायेगे दिवाली !!

(चित्र संताबंता.कॉम से साभार )


दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालो का, लक्ष्मी का! यह दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालो से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली!
आगे पड़ें

दैनिक जागरण ने बनाया ममता बैनर्जी को हॉकी खिलाडी


दैनिक जागरण दिनांक २९ अक्टूबर २०१० के खेल प्रष्ट पर प्रकाशित समाचार के अनुसार हॉकी खिलाडी ममता खरब ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है किन्तु समाचार के साथ प्रकाशित फोटो ममता खरब के स्थान पर केंद्रीय रेल मंत्री सुश्री ममता बैनर्जी का फोटो हॉकी खिलाडी के रूप मैं प्रकाशित हुआ है|



दैनिक जागरण ने सुश्री ममता बैनर्जी को हॉकी खिलाडी प्रदर्शित करने के पीछे शायद यह सोचा होगा की इससे हॉकी का स्तर और बढेगा और हॉकी का स्तर तेजी से उच्च स्तर तक रेल की गति से दौड़ेगा|
आगे पड़ें

आखिर फिर से महंगी हुई नेनो

दुनिया की सबसे सस्ती कार कही जाने वाली टाटा नेनो अब फिर से महंगी होने वाली है | देश की दिग्गज वहां कंपनी टाटा मोटर्स ने नवम्बर की पहले तारीख से इस कार के दम 9000 रूपए तक बदने का एलन किया है |
एसा दूसरी बार हो रहा है इससे पहले कंपनी ने कार की कीमत 2 से 3 प्रतिशत तक बड़ाई थी | यह बढोतरी अलग अलग मॉडल्स के लिए थी |  कंपनी ने एसा करने का कारण बदती लगत को पूरा करने का बताया है |
आगे पड़ें

टूटी मर्यादाएं


आइआइटी रुड़की मे शर्मसार कर देने वाले एक अजीबो-गरीब कार्यक्रम के दौरान लड़कों ने लड़कियों के होंठों पर कुछ ऐसे लिपिस्टिक लगाई। कई संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है।


आगे पड़ें

IPL को टक्कर देने आया BBL

क्या है BBL ?
यह आठ टीमो की प्रतिस्पर्धा होगी जिनमे से छे टीम उनके शहर की होगी जैसे हमारे राज्य की टीम है  |  टीम शहरो  पर आधारित होगी राज्यों पर नहीं  |  दो अतिरिक्त टीम और वेनुए की घोषदा बाद मैं की जाएगी  |  प्रतिस्पर्धा का सञ्चालन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ मैं होगा  |                                                                             ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन प्रेमिएर लीग के तर्ज पर शुरू होने जा रहे अपने २० २० टूर्नामेंट के लिए विदेशी निजी निवेशको को मंजूरी दी है जिससे से भारतीय कंपनिया और निवेशकर्ता अब टीम मैं अब नुएनतम अंश हासिल कर सकते है  |
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड की बैठक के बाद शुरू होने वाले बिग बेश लीग २० २० टूर्नामेंट की घोषणा की है  |  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्या अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा की नुएनतम निजी निवेश को भी मंजूरी दी गयी है  |

आगे पड़ें

अबकी दिवाली टाटा डोकोमो की बारी : स्वागत कीजिये 3G डोकोमो सर्विस का

टाटा डोकोमो इस दिवाली अपनी नयी सर्विस लौंच करने जा रहा है जिसका नाम है 3G| टाटा डोकोमो पहली व्यग्तिगत कंपनी है जो 3G सर्विस लौंच करने जा रही है| टाटा डोकोमो भारत मैं NTT के साथ संघ बनाकर भारत शुरू हुई जिसने 3G सर्विस की शुरुआत के लिए काफी मदद की | टाटा डोकोमो की 3G सर्विस आपको ऐसे सर्विस उपलब्ध कराएगी जिसके जरिये आप अपने मोबाइल पर इन्टरनेट चलते हुए कोई भी विडियो बिना रुके हुए देख पाएंगे | और तो और आप लाइव कोंफेरेंसिंग के साथ साथ पाएंगे तेज गति से चलने वाला इन्टरनेट कनेक्शन |
टाटा डोकोमो ने अपनी 3G सर्विस को 9 circle मैं शुरू करने का प्लान बनाया है जो की है महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्णाटक, पंजाब, हरयाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ |

आगे पड़ें

गूगल ने चाइना को कहा बाय बाय

गूगल के अनुसार ऐसा करने का कारण ये बताया जा रहा है की चाइना में लगातार गूगल के जीमेल पार्ट पर हेकर्स बार बार अटैक कर रहे है जिसके चलते वहां गूगल की काफी आलोचना हो रही है |
सुरक्षा के लिए गूगल ने अपने से जुड़े सभी लोगो को अज्ञात लिंक्स पर क्लिक करने के लिए मन कर दिया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया |
अटैक की बदती हुई तादात को देखते हुए गूगल ने ये निर्णय लिया |
आखिरकार फैसला ये हुआ की गूगल जल्द ही चाइना में बंद हो जायेगा |

आगे पड़ें

हिंदी ब्लोगिंग की दुनिया में पहला कदम

नमस्कार ,
आज से मैं हिंदी ब्लोगिंग की शुरुआत करने जा रहा हूँ | मैं इसे लेकर बहुत ही उत्साहित हूँ | आज से पहले मैं इंग्लिश में पोस्ट करता था नई टेक्नोलोजी से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर लेकिन एक भारतीय होते हुए मैंने सोचा कि मेरा एक ब्लॉग हिंदी में भी होना चाहिए और आज से इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी ब्लोगिंग की दुनिया में प्रवेश कर रहा हूँ | आशा करता हूँ कि आपको मेरा ब्लॉग पसंद आयेगा |

आगे पड़ें
 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |