आगरा में जय हस्पताल में बम धमाका


सरकारी सूत्रों के अनुसार बम धमाका हल्का था (क्योकि नागरिक केवल घायल हुए) | सरकारी परंपरा का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से किया गया, इसके अतिरिक्त रेड अलर्ट भी जारी किया गया (जो शायद पहले नहीं था), सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया (शायद पहले सतर्क नहीं थी और मौज मस्ती में व्यस्त थी), आतंकी चौकसी बरतने को कहा गया (शायद कम नींद लेने को कहा गया) |
सदैव की भांति सहानुभूति व्यक्त की गयी और प्रतिवर्ष १५ अगस्त और २६ जनवरी मनाने के बाद अगले १५ अगस्त का इंतज़ार करने की तरह अगले बम धमाके के इंतज़ार में सरकारी कार्यवाही पूरी हुई |
यह जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है सहानुभूति व्यक्त करने और रेड अलर्ट जारी करने में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हमारा नाम आया है या नहीं |


आगे पड़ें

अन्ना के साथ सारा देश

यह तस्वीर दैनिक जागरण अख़बार से ली गयी है



अस्सी हजार से भी ज्यादा लोगो की रैली और हजारो लोगों का समर्थन रामलीला में है अब तो सरकार को झुकना ही पड़ेगा| शायद यह तस्वीर देख कर उनके कुछ समझ में आये| 
आगे पड़ें

अन्ना की आंधी

जब भी कभी आंधी चलती है तो लोग बचने के लिए हमेशा अपने घरों में छुप जाते है और तब तक अन्दर रहते है जब तक आंधी बंद नहीं हो जाती | अन्ना और सरकार के संग भी कुछ ऐसा ही है |
अन्ना अपनी क्रांती की आंधी पूरे देश में चला रहे है जिसके कारण डरे हुए भ्रष्ट नेता अपने अपने घरों में छुपे बैठे है और इस आंधी के रुकने का इंतज़ार कर रहे है पर उन्हें क्या पता कि ये आंधी रुकने नहीं वाली क्योंकि उस एक अन्ना के साथ १२० करोड़ अन्ना और खड़े है | 
हम और आप जैसे भारतीयों के लिए अनशन पर बैठे ७४ वर्षिय अन्ना हजारे आप लोगों से कुछ कहना चाहते है |
कृपया इस लिंक में दी हुई फाइल पड़ें | यह फाइल इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारे जारी की गयी है |

आगे पड़ें

बुरा न मानो आखिर हम भी स्वतंत्र है



भ्रष्टाचार के आरोपियों को सरकार द्वारा बचाने की भरपूर कोशिश के बाद सर्वोच्च न्यायलय के हस्तक्षेप के कारण तिहाड़ जेल जाना पड़ा - बिचारी सरकार


भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज़ बुलंद करने वाली आम जनता के सदस्यों को तिहाड़ जेल भेजा गया - दबंग  सरकार 


जय हो !

" राष्ट्रीय भ्रष्ट पुरस्कारों की घोषणा स्वतंत्र दिवस पर की गयी |

भ्रष्ट रत्न - मनमोहन सिंह 
भ्रष्ट विभूषण - कलमाड़ी
भ्रष्ट भूषण - ऐ. राजा
भ्रष्ट श्री - कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, मनीष तिवारी, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह 

ब्रेकिंग न्यूज़ - पुरस्कार न मिलने से नाराज़ शिबू सोरेन, लालू यादव, शीला दीक्षित, ने आमरण अनशन प्रारंभ किया |
प्रणव मुख़र्जी, राहुल गाँधी ने काजू व् बीयर से अनशन तुडवा कर आगामी पुरस्कार हेतु नामांकरण करने का आश्वासन दिया है |
सोनिया गाँधी ने सरकार बचाने  हेतु भ्रष्टाचार पर सभी पार्टी सदस्यों व सहयोगी दलों को हिस्सा देने की बात कही इसके लिए सत्यव्रत चतुर्वेदी, विलासराव देशमुख, एम. करूणानिधि को अधिकृत किया | "
जय हो !

इस अवसर पर सरकार ने अच्छा भ्रष्ट समाज बनाने के लिए सभी भ्रष्टाचारियों से भय मुक्त होकर भ्रष्टाचार करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े इन्तेजाम किये जायेंगे एवं भ्रष्टाचार विरोधियों को चेतावनी दी की यदि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सोचने की भी हिम्मत की तो हमारे तानाशाही क़दमों के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी | जय  हो !
आगे पड़ें

2015 की बैंक के बाहर लगा बोर्ड कुछ ऐसा होगा

Picture Captions
आगे पड़ें

पाकिस्तानी नहीं आ रहे बाज अपनी आदतों से

चाहे कुछ भी हो जाये ये नहीं सुधर सकते | औरों की तो छोड़ो बात ये तो अपनों को ही नहीं बक्शते | पाकिस्तानी पैरा मिलिट्री फोर्सिस ने एक निर्दोष नवयुवक को एक मामूली से मोबाइल चोरी के इलज़ाम में सरेआम दो गोली दाग कर जान  से मार  दिया | वो बिचारा खून से लथपत चिल्लाते हुए मर गया लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी | उसकी एक विडियो देखता हूँ 
आगे पड़ें

भारतीय प्रायदीप का लोकतंत्र



भारत में आधी रात में पांच हजार से अधिक महिलाओं बच्चो तथा  वृधो को आधी रात के अँधेरे में पांच  हजार से अधिक सशस्त्र बलों द्वारा मारा पीटा गया | पाकिस्तान में कुछ गिने चुने सशस्त्र बलों द्वारा एक निहत्ते नवयुवक को तथाकथित मोबाइल चोरी के आरोप में सरेआम गोली से मार  दिया गया | भारतीय लोकतंत्र ( राजतन्त्र ) धीरे धीरे पाकिस्तानी सभ्यता की ओर अग्रसर है |
जय हो !!!!!!
आगे पड़ें

आतंकी नौकरी चाहिए तो यहाँ आइये

जी हाँ आपने बिलकुल ठीक सुना है| क्या आपको आतंकी नौकरी की तलाश थी तो आपकी खोज खत्म हो गयी है |
ओसामा बिन लादेन जी की मौत के बाद अलकायदा के CEO यानि चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर 

का पद खाली है | इस पद के लिए काफी मारा मारी चल रही है अगर आप अपने आप को इस पद के काबिल समझते है तो आइये और अपनी प्रतिभा दिखाइए और शान भरी नौकरी ले जाइये |
इस पद के आलावा कई और पद भी खली है
कृपया अपनी कोशिशें तेज कर दें क्यूकि मिस्र का पूर्व सैन्य अधिकारी अलकायदा का हिस्सा बन्ने जा रहा है |
सैफ अल अदेल उर्फ़ मुहम्मद इब्राहिम मक्काबी अलकायदा का नेता बन्ने जा रहा है | वह अफगानिस्तान मे सोवियत संघ के खिलाफ संघर्ष में शामिल था | हांलाकि ओसामा का उत्तराधिकारी अब तक चुना नहीं गया है |
सैफ अल अदेल का नाम बड़े आतंकियों में शामिल है और अमेरिका ने इस पर पचास लाख डॉलर का इनाम भी रखा है |
आगे पड़ें

बरमूडा त्रिकोण एक भारी बाला



बरमुडा त्रिकोण आखिर है क्या आइये इसके बारे में और इसके इतिहास के बारे में जानते है |
बरमुडा त्रिकोण उत्तरी  अटलांटिक सागर के पच्शिमी भाग में स्तिथ है |
हांलाकि बरमुडा त्रिकोण किसी मैप पर उपस्थित नहीं है पर बरमुडा त्रिकोण अस्तित्व में है और दर्ज़नो जहाजो को अपने अन्दर समां चूका है |
जहाजो के गायब होने का कोई भी सही कारण आज तक पता नहीं चल पाया है | बरमुडा त्रिकोण का नाम सबसे पहले एक मैगजीन ने 1964 में उजागर किया था | 

बरमुडा त्रिकोण मे कई सरे हादसे हो चुके है| इनकी शुरुआत १४९२ में हुई जब क्रिस्टोफर कोलंबस इसके ऊपर से गुजर रहे थे |
पहले विश्व युध के दौरान भी कई जहाज गायब हुए थे, अमेरिकी नेवी जहाज भी गायब हुआ था | 
इन सब के पीछे कई लोग अपने अपने सुझाव देते है |


कोई कहता है की वहा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत ज्यादा है जिसके कारण ऐसा होता है | कुछ कहते है की वहा मीथेन गैस के बड़े गोलों के करना होता है | 

आज तक बरमुडा त्रिकोण के बारे में कोई भी सही कारण नहीं दे पाया है |
आगे पड़ें

ओसामा मरा या ओसामा की विचारधारा

ओसामा बिन लादेन नरक में यमराज से बोला एक  ISD कॉल करनी है |
यमराज - कहाँ 
लादेन - पाकिस्तान 
यमराज - मिला लो
ओसमा कॉल करने के बाद, कितना बिल हुआ
यमराज - कुछ नहीं 
ओसामा - क्यों
यमराज - नरक टू नरक फ्री है
___________________________________________________________________________

बेशक यांत्रिक हथियारों की ताकत से संपन्न अमेरिकी सेना ने ओसामा को म|र दिया पर क्या इस बात विश्वास किया जा सकता है कि पाकिस्तान कि जानकारी में यह ऑपरेशन नहीं था |
दरअसल पाकिस्तान ने ही पूरी योजना बना कर ओसामा को मरवाया है |
पाकिस्तान को मालूम था कि लादेन कहा रहता है पर पाकिस्तानी शासकों को अपनी जान प्यारी थी इसलिए ओसामा को खुद नहीं मारा एवं अमरीका से इस बात का नाटक करवाया कि पाकिस्तान को कुछ पता ही नहीं है|
इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि लादेन के घर के पास रहने वाले एक बच्चे का जब इंटरव्यू लिया जा रहा था तब उसने कहा कि, "जब गोलीबारी हुई तो लगा कि इंडिया ने अटैक कर दिया" | इस बात से यह पता चलता है कि पाकिस्तान की शिक्षण संस्थायों में कितना  ज्यादा भारत विरोधी जहर भरा जाता है |
आखिर आतंकवादी यही तो चाहते हैं, बचपन से ही आतंकवाद को बढावा दिया जाये|
इस विचारधारा को मरने का प्रयास विश्व की समस्त इंसानियत व लोकतंत्र समर्थकों को मिलकर करना चाहिए न की अमेरिका की तरह स्वार्थ परस्त नीतियों की तरह |
आगे पड़ें

अन्तरिक्ष की सैर की शुरुआत के 50 साल

यूरी गगारिन पहली अन्तरिक्ष सफल यात्रा के दौरान ......
अन्तरिक्ष की सफल यात्रा के पचास वर्ष पूरे होने पर अन्तरिक्ष आन्दोलन से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई | लेकिन पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त बहुत कुछ जानना है ..........
आगे पड़ें

ओबामा जी नहीं छोड़ेंगे अमेरिका पर राज

लो जी ओबामा साहब को अमेरिका से इतना प्यार हो गया की उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है |
साथ ही साथ उन्होंने अपने समर्थकों को चुनाव की तयारियां शुरू करने के लिए भी कह दिया है |
यह सन्देश उन्होंने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर भी दे दिया है|
तो ओबामा जी हमारी तरफ से बेस्ट ऑफ़ लक
आगे पड़ें

ओहो! हद करदी अफरीदी तुमने.........

.
अगली बार भारत आने की सोचना भी नहीं वरना वो हाल  करेंगे कि......... जाने दो तुम क्या समझोगे वैसे भी  हम भारतीय तो छोटे दिल वाले हैं हाँ पर हात  और पैर बहुत बड़े है दुसरो की तोड़ने के लिए |
वैसे तुमने सही कहा अफरीदी, पाकिस्तानियों का दिल बहुत बड़ा होता है तभी तो देखो दुनिया भर के आतंकवादियों को पाल रहे है |
वैसे अफरीदी कोई बात नहीं तुम भी क्या कर सकते थे तुमको भी तो अपने मुल्क मैं जिन्दा रहना है | जबतक  कुछ बोलकर अपने देशवासियों को खुश नहीं करोगे तो तुम्हे रोटी कैसे मिलेगी |

बड़े दिल का एक उदहारण ये है कि तुम खुल कर फिक्सिंग करते हो और तुम्हारे देश के नेता सच बता देते हैं लेकिन हम भारतीय छोटे दिल वाले ऐसा कुछ करने की सोच भी नहीं सकते  |
वास्तव मैं तुम हम जैसे नहीं हो सकते |

जय हिंद जय भारत 
आगे पड़ें

जंग का मैदान तैयार है आने दो .........



भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप सेमीफायनल की सारी तैयारियां हो चुकी है बस इंतज़ार है तो सिर्फ ३० तारीख  की घडी के २:३० बजने का |
बस इंतज़ार है ढाई बजने का और पाकिस्तान की हार देखने का |

पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी उपस्थित होंगे अपने मुल्क की टीम के साथ हार का दर्द बाटने के लिए और खिलाडियों को सँभालने के लिए और सँभालते सँभालते अगर गिलानी साहब पस्त हो गए तो हमारे  मनमोहन जी होंगे उन्हें सँभालने के लिए उपस्तिथ होंगे  |

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के साथ भी होने वाला है |
पहले कंगारुओं को धोया था अब चालबाजों को धोयेंगे |

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



शायद यहाँ अख्तर साहब तेंदुलकर से जुगाड़ लगा रहे होंगे की उन्हें कम मार दी जाये |


आगे पड़ें

मुन्ना बड़ा प्यारा ... पापा का दुलारा ...

चीन का तीन वर्षीय लु हाओ अपने पिता लु युन्चेंग की गोद में। तीन साल के लु का वजन साठ किलो है।
आगे पड़ें

और अब रेडिएशन का खतरा

भूकंप और सुनामी के कहर से जूझ रहे जापान पर अब विकिरण का खतरा आ गया है| भूकंप से छतिग्रस्त फुकुशिमापरमाणु सयंत्र का मुख्य रियेक्टर शनिवार दोपहर बाद धमाके से उड़ गया | विकिरण का एक बड़ा धुआं उड़ते हुए देखा गया जिससे बड़े पैमाने पर हानिकारक कैमिकल सीजियम का रिसाव हो गया | अधिकारीयों ने २० किलोमीटर के दायरे तक के लोगों को इलाका खली करने का आदेश दिया है और देश मैं परमाणु अलर्ट घोषित कर दिया गया है| अब तक १७०० लोग सुनामी से मर चुके है|
फुकुशिमा परमाणु सयंत्र में धमाका कूलिंग प्रणाली ख़राब हो जाने के कारन हुआ| धमाके के बाद कई अधिकारी घायल हो गए है|


आगे पड़ें

......और गुजर गयी पलायन संख्या 00000

वैसे तो आपने एलिएंस के बारे में कई किस्से और कहानियां सुनी होंगी लेकिन अब रुसी हवाई यातायात नियंत्रकों ने एक महिला एलियन की अवाक्स सुनने का दावा किया है | रूस के याकुत्सक हवाई अड्डे पर तैनात ATC कर्मियों के अनुसार एलिएंस उनसे बिल्ली की तरह बोली |

हवाई नियंत्रकों के मुताबिक याकुत्सक हवाई अड्डे पर स्थित ATC अधिकारी आपने हवाई चेत्र से गुजर रहे विमानों से संपर्क में थे तभी कक्ष में लगे मानिटर पर अचानक उन्हें तेज रफ़्तार से एक उड़न तश्तरी गुजरते हुए दिखी |
वेह ६ हजार मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ रही थी वो भी जमीन से ६४८९५ फीट ऊपर | इस दौरान वो अपनी दिशा भी बहुत तेजी से बदल रही थी | जब ATC अधिकारीयों ने उनसे संपर्क साधा तो जबाब भी आया | वेह महिला एलियन लगातार उनसे बिल्ली की आवाज़ में बात कर रही थी | हवाई अड्डे पर लगे रडार में UFO को अप्रत्याशित ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा | जिस ATC कर्मी ने एलिएंस से बात करी उसने हवाई छेत्र  में उड़ रहे दुसरे विमान के विमान चालक से कहा की मैं एक महिला की आवाज़ सुन रहा हूँ | उस कर्मचारी की बात UFO के कारन बाधित हो गयी | कक्षा में लगे मानिटर ने उसे ००००० नाम दिया है क्युकी उस उड़न तश्तरी का कोई अधिकारिक नंबर नहीं था |
आगे पड़ें

लो जी हो गया शुरू २०११

अरे हाँ मैंने कहा २०११ शुरू हो गया| आप सोच रहे होंगे कि मुझे अब यानि की फरवरी मैं याद आ रहा है, अरे भाई मैं बात कर रहा हूँ क्रिकेट विश्व कप की |
भारत, बंगलादेश, और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप का उदघाटन बंगलादेश के ढाका में देर रात हो गया |
समारोह की शुरुआत शंकर एहसान लोय के थेमे सोंग "दे घुमा के" के साथ हुई |

उस समारोह की कुछ तस्वीरें प्रस्तुत हैं -

आतिशबाजी के साथ शुरुआत  होती हुई

कप्तान रिक्शे में बैठकर आते हुए 
१४ टीमों के कप्तान 
जमीन से २२०० फुट ऊपर असमान में रस्सी से बंधकर क्रिकेट खेलते हुए 
मशहुर गायक ब्रायन अपनी प्रस्तुति देते हुए 
विश्व कप ट्राफी की तस्वीरें लेते पत्रकार






आगे पड़ें

माना लोकतंत्र का जश्न - ताकि बना रहे लोकतंत्र

गुजरात में सोमवार, 14 फरवरी को खडि़या विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के दौरान मतदान करने आई 105 साल की जैनाब बीबी नजीर।

इंफाल में सोमवार, 14 फरवरी को कोंथोजम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के दौरान मतदान करने पहुंची महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती हुईं।
जय हिंद !!
आगे पड़ें

आज़ादी के ६३ साल बाद का भारत........

हमारे देश भारत को स्वतंत्र हुए ६३ वर्ष पूरे हो चुके है| लेकिन ज्यादा कुछ नहीं बदला है | 
स्वतंत्रता  प्राप्ति के बाद के कुछ वर्षों तक देश को सँभालने वाले राजनेतिक नेताओं के सर पर टोपी और खादर का पहनावा एक विशेष पहचान होती थी |
लेकिन आज आज के राजनेताओं के सर पर वो टोपी और वो पहनावा दिखाई नहीं देता|
इससे मेरा आशय यह है की पहले भ्रष्टाचार प्रतिशत कम था और वो भी छुपा रहता था (टोपी से) परन्तु आज के दिन में वो खुले आम है वेह भी डंके की चोट पर |
इसका पर आलम यह है की चोरी और सीना जोरी |
यह है मेरा इण्डिया .........
आगे पड़ें

सुधर जाओ भैया

अगर बच्चे नालायक हो तो बाप को क्या क्या नहीं करना 


पड़ता | अब अपने अभिषेक को ही ले लीजिये बैठकर फुनवा   


पर बात करने के आलावा और किसी चीज मैं ध्यान ही नहीं 


रहता | पर बाप अमिताभ बाप रे बाप ! क्या क्या नहीं करना पड़ता , खर्चा 


चलने के लिए एड़ी की क्रीम से लेकर सर के  तेल तक, टूथपेस्ट से लेकर खाने 


पीने का सामान तक बेचा है, ये सब छोड़ो सीमेंट तक बेचा है 


बिचारे ने | न जाने बिचारा खर्च चलने के लिए सुबह से शाम 


तक कितना सामान बेचता है | अभिषेक को बात करने के 


आलावा कुछ सूझता ही नहीं है, इसलिए अभिषेक सुधर जाओ और बाप के काम में साथ दो |
आगे पड़ें

मिस्र का बंटाधार

कितना विस्मयकरी है कि तानाशाह इतिहास से सबक नहीं लेते | तानाशाही किसी भी रूप में हो राजशाही, सैनिक तानाशाही, या लोकतान्त्रिक तानाशाही (जैसा कि अब लोकतंत्र के नाम पर कुछ गिने चुने लोगो के हाथ में ही सत्ता रहती है) ये तानाशाही शक्तियां केवल कौरवों को ही अपना आदर्श मान कर जीवन भर भौतिक सुख भोगना चाहते है पांडवों की तरह अमर नहीं होना चाहते | ऐसा ही हाल कुछ मिस्र का है इस समय |
आगे पड़ें

गेम खेलो और दुआएं लो

जाहिर है आज के समय में लोग अपना काम  करते करते बोर हो जाते है तो वो अपना मन लगाने के लिए गेम या गाने सुनते है ताकि वो अपना मन लगा सके तो आप एक गेम खेल सकते है जिससे आप अन्न की कमी से जूझ रहे देशों के लोगों की अन्न मुहैया करा सकते है | खेल के साथ साथ आपको दुआएं भी मिलेंगी | इस गेम को खेलने के लिए आपको जरा भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे बस गेम ढंग से खेलना होगा | इस गेम को आप www.freerice.com |
यहाँ आपको शब्दों के सही अर्थ बताने होंगे | प्रत्येक सही अर्थ बताने पर वेबसाइट चावल के १० दाने यूनाइटेड नेशंस के वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम को दान कर देगी |
गेम में पूछे जाने वाले शब्द के साथ ४ विकल्प भी दिए जायेंगे जिनमे से एक सही होगा | चावल भेजने के लिए धन साईट पर विज्ञापन देने वाली कंपनियां उपलब्ध कराएंगी | इस वेबसाइट को २००७ मैं जॉन ब्रीन ने लॉन्च किया था |
आगे पड़ें

मोबाइल और इंसान में ३६ का आंकड़ा

जैसा की हम सभी जानते है की मोबाइल की टावरो से निकलने वाली चुम्बकीय तरंगो से इंसानी सेहत को नुकसान पहुचता है लेकिन पहली बार सरकार ने इसे स्वीकार किया है |

आइये देखते है इन तरंगो के लक्षण और इनसे बचने के तरीके 


लक्षण - सर में जलन, सरदर्द कान में घंटियाँ बजना, कमजोरी, चक्कर आना, नींद में खलल, धडकन बदना आदि |


सावधानी - 

  • मोबाइल पर बात करते वक़्त हैण्ड फ्री मोड पर रखे तो बेहतर होगा |
  • मोबाइल की उर्जा दर १.६ वाट प्रति किलोग्राम होती है यह बताती है की हमारा शारीर इस उर्जा को कितना अवशोषित कर सकता है |
  • बच्चो को मोबाइल से दूर रखे और बहुत जरुरी हो तो कम से कम बात करें |
  • कॉल की बजाये मेसेज का प्रयोग करें |
  • अपने शारीर से मोबाइल कम से कम ३० से. में. की दूरी पर रखे | 
  • अपने घर के आसपास टावर न लगाने दे |


हम पर खतरा है ज्यादा - वैसे तो मोबाइल फ़ोन दुनिया भर में इस्तेमाल होता है लेकिन भारत में बिकने वाले मोबाइल की उर्जा दर २ वाट प्रति किलोग्राम होती है इसलिए हमे ज्यादा खतरा है |
आगे पड़ें

गणतंत्र दिवस पर विशेष

सभी भारतीय, मेरे सभी मित्रो और सभी भाई बंधुओं को गणतंत्र  दिवस की हार्दिक शुभकामनाये | वैसे तो आप सभी को मालूम है की हम अपना गणतंत्र दिवस क्यों मानते है पर फिर भी मैं अपनी तरफ से इस पर एक प्रकाश डालना चाहूँगा |




आज यानि कि २६ जनवरी २०११ को हम अपना ६१वां गणतंत्र  मना रहे हैं| इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था|
पहले गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट १९३५ के तहत शासन चलता था|
 भारतीय संविधान को बनाने के लिए २८ अगस्त १९४७ में डा भीमराव अम्बेडकर कि अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गयी|








संविधान लिखने की कार्यवाही ४ नवम्बर १९४७ से शुरू हुई|  
१६६ दिन इसके सत्र चले| ३०८ सेंट्रल असेम्बली सदस्यों ने इसकी हाथ से लिखी हुई प्रति पर २४ जनवरी १९५० को हस्ताक्षर किये| ठीक दो दिन बाद २६ जनवरी को यह दस्तावेज भारत के संविधान के रूप में स्वीकार कर लिए गए और तभी से हम अपना गणतंत्र मानाने लगे|









आगे पड़ें

अब तुरंत होगा फंड ट्रांसफर


फंड के ट्रांसफर में होने वाली देरी से ग्राहकों को निजात मिलने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक [आरबीआइ] ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फंड ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को तेज बनाने के मकसद से अहम शुरुआत की है। उसने बैंकों को कहा है कि वे इस तरह के सौदों में केवल ग्राहकों के खाता संख्या पर ही ध्यान दें। ग्राहकों के नाम तथा अन्य ब्यौरे को मिलाने में वक्त जाया न करें।

नई व्यवस्था नए साल यानी एक जनवरी 2011 से लागू हो गई है। इसके तहत ग्राहकों को अब इंटरनेट या बैंक शाखाओं के जरिए इलेक्ट्रिॉनिक तरीके से धन स्थानांतरण करते समय अपनी खाता संख्या दो बार लिखनी होगी। यह इसलिए ताकि किसी तरह की गलती से बचा जा सके। एहतियात के लिए हालांकि अब भी ग्राहक के नाम आदि का ब्यौरा लिया जाएगा। लेकिन यह सिर्फ किसी जोखिम से बचाव के लिए होगा।

इलेक्ट्रॉनिक भुगतान वैसे तो कंप्यूटरीकृत ऑटोमेटिक प्रणाली से किया जाता है, लेकिन इसमें मानवीय हस्तक्षेप काफी होता है। ग्राहक का नाम तथा शाखा ब्यौरा आदि की जानकारी को मिलाने में काफी समय लग जाता है। देश के सभी बैंक चूंकि कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर [सीबीएस] माहौल में काम कर रहे हैं इसलिए दो ग्राहकों की खाता संख्या समान होने का मतलब ही नहीं होता है। लिहाजा फंड का ट्रांसफर केवल खाता संख्या के आधार पर किया जा सकता है। केंद्रीय बैंक के दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने नई प्रणाली अपना ली है। नई व्यवस्था आरटीजीएस, एनईएफटी, एनईसीएस तथा ईसीएस सहित सभी तरह की इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली तथा इंटरनेट बैंकिंग के जरिए धन स्थानांतरण पर लागू होगी। रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने पास आने वाले सभी सौदों को केवल ग्राहक की खाता संख्या के आधार पर निपटाएं।

आगे पड़ें
 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |