आतंकी नौकरी चाहिए तो यहाँ आइये

जी हाँ आपने बिलकुल ठीक सुना है| क्या आपको आतंकी नौकरी की तलाश थी तो आपकी खोज खत्म हो गयी है |
ओसामा बिन लादेन जी की मौत के बाद अलकायदा के CEO यानि चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर 

का पद खाली है | इस पद के लिए काफी मारा मारी चल रही है अगर आप अपने आप को इस पद के काबिल समझते है तो आइये और अपनी प्रतिभा दिखाइए और शान भरी नौकरी ले जाइये |
इस पद के आलावा कई और पद भी खली है
कृपया अपनी कोशिशें तेज कर दें क्यूकि मिस्र का पूर्व सैन्य अधिकारी अलकायदा का हिस्सा बन्ने जा रहा है |
सैफ अल अदेल उर्फ़ मुहम्मद इब्राहिम मक्काबी अलकायदा का नेता बन्ने जा रहा है | वह अफगानिस्तान मे सोवियत संघ के खिलाफ संघर्ष में शामिल था | हांलाकि ओसामा का उत्तराधिकारी अब तक चुना नहीं गया है |
सैफ अल अदेल का नाम बड़े आतंकियों में शामिल है और अमेरिका ने इस पर पचास लाख डॉलर का इनाम भी रखा है |
आगे पड़ें

बरमूडा त्रिकोण एक भारी बाला



बरमुडा त्रिकोण आखिर है क्या आइये इसके बारे में और इसके इतिहास के बारे में जानते है |
बरमुडा त्रिकोण उत्तरी  अटलांटिक सागर के पच्शिमी भाग में स्तिथ है |
हांलाकि बरमुडा त्रिकोण किसी मैप पर उपस्थित नहीं है पर बरमुडा त्रिकोण अस्तित्व में है और दर्ज़नो जहाजो को अपने अन्दर समां चूका है |
जहाजो के गायब होने का कोई भी सही कारण आज तक पता नहीं चल पाया है | बरमुडा त्रिकोण का नाम सबसे पहले एक मैगजीन ने 1964 में उजागर किया था | 

बरमुडा त्रिकोण मे कई सरे हादसे हो चुके है| इनकी शुरुआत १४९२ में हुई जब क्रिस्टोफर कोलंबस इसके ऊपर से गुजर रहे थे |
पहले विश्व युध के दौरान भी कई जहाज गायब हुए थे, अमेरिकी नेवी जहाज भी गायब हुआ था | 
इन सब के पीछे कई लोग अपने अपने सुझाव देते है |


कोई कहता है की वहा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत ज्यादा है जिसके कारण ऐसा होता है | कुछ कहते है की वहा मीथेन गैस के बड़े गोलों के करना होता है | 

आज तक बरमुडा त्रिकोण के बारे में कोई भी सही कारण नहीं दे पाया है |
आगे पड़ें

ओसामा मरा या ओसामा की विचारधारा

ओसामा बिन लादेन नरक में यमराज से बोला एक  ISD कॉल करनी है |
यमराज - कहाँ 
लादेन - पाकिस्तान 
यमराज - मिला लो
ओसमा कॉल करने के बाद, कितना बिल हुआ
यमराज - कुछ नहीं 
ओसामा - क्यों
यमराज - नरक टू नरक फ्री है
___________________________________________________________________________

बेशक यांत्रिक हथियारों की ताकत से संपन्न अमेरिकी सेना ने ओसामा को म|र दिया पर क्या इस बात विश्वास किया जा सकता है कि पाकिस्तान कि जानकारी में यह ऑपरेशन नहीं था |
दरअसल पाकिस्तान ने ही पूरी योजना बना कर ओसामा को मरवाया है |
पाकिस्तान को मालूम था कि लादेन कहा रहता है पर पाकिस्तानी शासकों को अपनी जान प्यारी थी इसलिए ओसामा को खुद नहीं मारा एवं अमरीका से इस बात का नाटक करवाया कि पाकिस्तान को कुछ पता ही नहीं है|
इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि लादेन के घर के पास रहने वाले एक बच्चे का जब इंटरव्यू लिया जा रहा था तब उसने कहा कि, "जब गोलीबारी हुई तो लगा कि इंडिया ने अटैक कर दिया" | इस बात से यह पता चलता है कि पाकिस्तान की शिक्षण संस्थायों में कितना  ज्यादा भारत विरोधी जहर भरा जाता है |
आखिर आतंकवादी यही तो चाहते हैं, बचपन से ही आतंकवाद को बढावा दिया जाये|
इस विचारधारा को मरने का प्रयास विश्व की समस्त इंसानियत व लोकतंत्र समर्थकों को मिलकर करना चाहिए न की अमेरिका की तरह स्वार्थ परस्त नीतियों की तरह |
आगे पड़ें
 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |