
छठ पर्व के अवसर पर पूरा बिहार ही भक्ति के रंग में डूब गया है। छठ व्रती शुक्रवार को कार्तिक शुक्ल षष्ठी की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे। राजधानी समेत पूरे राज्य में इस चार दिवसीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए भगवान भास्कर को अर्ध्य देने की समुचित व्यवस्था की गई है। कलक्ट्रेट घाट, महावीर घाट, भद्र घाट, गाय घाट समेत कई घाटों पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सूर्य उपासना की व्यवस्था की है। छठ पर्व के मद्देनजर पटना की सभी सड़कें साफ -सुथरी और सजी-धजी नजर आ रही है। छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए...