
दुनिया की सबसे सस्ती कार कही जाने वाली टाटा नेनो अब फिर से महंगी होने वाली है | देश की दिग्गज वहां कंपनी टाटा मोटर्स ने नवम्बर की पहले तारीख से इस कार के दम 9000 रूपए तक बदने का एलन किया है |
एसा दूसरी बार हो रहा है इससे पहले कंपनी ने कार की कीमत 2 से 3 प्रतिशत तक बड़ाई थी | यह बढोतरी अलग अलग मॉडल्स के लिए थी | कंपनी ने एसा करने का कारण बदती लगत को पूरा करने का बताया है...