
सभी भारतीय, मेरे सभी मित्रो और सभी भाई बंधुओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये | वैसे तो आप सभी को मालूम है की हम अपना गणतंत्र दिवस क्यों मानते है पर फिर भी मैं अपनी तरफ से इस पर एक प्रकाश डालना चाहूँगा |
आज यानि कि २६ जनवरी २०११ को हम अपना ६१वां गणतंत्र मना रहे हैं| इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था|
पहले गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट १९३५ के तहत शासन चलता था|
भारतीय संविधान को बनाने के लिए २८ अगस्त १९४७ में डा भीमराव अम्बेडकर कि अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गयी|
संविधान लिखने की कार्यवाही ४ नवम्बर १९४७ से शुरू हुई|
१६६...