
अरे हाँ मैंने कहा २०११ शुरू हो गया| आप सोच रहे होंगे कि मुझे अब यानि की फरवरी मैं याद आ रहा है, अरे भाई मैं बात कर रहा हूँ क्रिकेट विश्व कप की |भारत, बंगलादेश, और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप का उदघाटन बंगलादेश के ढाका में देर रात हो गया |समारोह की शुरुआत शंकर एहसान लोय के थेमे सोंग "दे घुमा के" के साथ हुई |
उस समारोह की कुछ तस्वीरें प्रस्तुत हैं -
आतिशबाजी के साथ शुरुआत होती हुई
कप्तान रिक्शे में बैठकर आते हुए
१४ टीमों के कप्तान
जमीन से २२०० फुट ऊपर असमान में रस्सी से बंधकर क्रिकेट खेलते हुए
मशहुर गायक ब्रायन अपनी प्रस्तुति देते हुए
विश्व...