अरे शर्म करो भारत सरकार, एक विदेशी आकार देश का भला करने में लगा है

ये तो बहुत ही शर्म की बात होती जा रही है कि  एक विदेशी आदमी जिसे हमारे देश के आम, गरीब और बीमार लोगों से कोई मतलब नहीं है फिर भी आकर करोडो रूपए दान देकर जाता है और संस्थाओं की मदद करता है। अरे कुछ तो शर्म कर लो भाई वरना हिंदुस्तान की बची कुची साख भी तुम लोग मिटटी में  मिला दोगे। जिस विदेशी आदमी की बात में  कर रहा हूँ वो और कोई नहीं दुनिया की जानी मानी हस्ती बिल गेट्स हैं। बिल गेट्स अभी कुछ दिन पहले ही भारत घूमने आये थे, और घूमने  के दौरान वो काफी लोगों के भावों से जुड़े।  बिल गेट्स के पास बेशुमार दौलत है और उन्हें उसे सही कामों में लगाने में  कभी कोई परेशानी नहीं...
आगे पड़ें

बंद करो ये भ्रष्टाचार के नारे, तुम खुद भी भ्रष्ट हो

बंद करो ये भ्रष्टाचार के नारे, तुम खुद भी भ्रष्ट हो। अगर अन्ना जी ने आन्दोलन शुरू किया तो सब के सब जाकर शामिल हो गए, करोडों की संख्या में भीड़ जमा करी एक जुट होकर बड़े बड़े गीत गए, भ्रष्टाचार के विरुध नारे लगाये, नेताओ को गलियां दी पर एक  सवाल पूछना चाहूँगा, कभी अपने अन्दर झांक कर देखा ? जब कभी पोलिस के सिपाही पकड़ते है, ज्यादातर लोग कोशिश करते है कि रिश्वत देकर बच जाएँ तो मैं ये समझता हूँ कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। चलिए पोलिस  का उदाहरण छोड़िये जब भी कोई किसी सरकारी काम के लिए जाता है अगर उसका काम नहीं होता तो वो अपने आप रिश्वत  पेश करता है।  भ्रष्टाचार किसी...
आगे पड़ें

भारत सरकार से भविष्य की आशाएं

जिस तरह के हालात हमारे देश के दिख रहे है और रोज रोज न्यूज़ पर आ रहे आन्दोलनों की ख़बरों को सुनने के बाद मुझे तो अब यही लगने लगा है की अगर हालत ये ही रहे तो वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब हमारे देश के हालात नीचे लगी तस्वीरों जैसे हो जायेंगे | इन तस्वीरों को बनाने वाले का नाम तो मैं नहीं जनता पर उसके हस्ताक्षर जरुर है इन तस्वीरों में हैं |तो आइये देखते है वर्तमान स्तिथि की भारत सरकार द्वारा भारत का भविष्य - हमारा राष्ट्रीय पशु कुछ ऐसा होगा - हमारा राष्ट्रीय पक्षी कुछ ऐसा होगा - इसके तो क्या कहने, जरा इस पर गौर फर्मायिए-  ये हर नेता के जबान पर होगा -  ये सारे नेताओं का मनपसंद...
आगे पड़ें

आखिर ये पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज कब आयेगा

हालाँकि मैं यू ट्यूब पर हंसी मजाक की वीडियोस देखता हूँ लेकिन आज दिल ने कहा की देश भक्ति की वीडियोस देखी जाये तो सोचा सबसे पहले भारत के राष्ट्रगान से शुरू किया जाये, वीडियोस देखने का सिलसिला जारी था की अचानक एक बड़ी ही चौकाने वाली चीज़ स्क्रीन के सामने खुली, जिसका शीर्षक था "Great Slap to India". मन में सोचा की ये जरुर पाकिस्तानियों की हरकत है पर जब स्क्रीन शोट पर पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर देखी तो मुझसे रहा नहीं गया और प्ले बटन पर क्लिक कर ही दिया और उसके बाद का नतीजा अगर आप देखना चाहे तो मैं उस विडियो को अपने पोस्ट मैं दल देता हूँ  - मैं इस विडियो की रिपोर्ट कर चूका हूँ इसलिए हो...
आगे पड़ें

आगरा में जय हस्पताल में बम धमाका

सरकारी सूत्रों के अनुसार बम धमाका हल्का था (क्योकि नागरिक केवल घायल हुए) | सरकारी परंपरा का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से किया गया, इसके अतिरिक्त रेड अलर्ट भी जारी किया गया (जो शायद पहले नहीं था), सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया (शायद पहले सतर्क नहीं थी और मौज मस्ती में व्यस्त थी), आतंकी चौकसी बरतने को कहा गया (शायद कम नींद लेने को कहा गया) |सदैव की भांति सहानुभूति व्यक्त की गयी और प्रतिवर्ष १५ अगस्त और २६ जनवरी मनाने के बाद अगले १५ अगस्त का इंतज़ार करने की तरह अगले बम धमाके के इंतज़ार में सरकारी कार्यवाही पूरी हुई |यह जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है सहानुभूति व्यक्त करने और रेड अलर्ट जारी करने...
आगे पड़ें

अन्ना के साथ सारा देश

यह तस्वीर दैनिक जागरण अख़बार से ली गयी है अस्सी हजार से भी ज्यादा लोगो की रैली और हजारो लोगों का समर्थन रामलीला में है अब तो सरकार को झुकना ही पड़ेगा| शायद यह तस्वीर देख कर उनके कुछ समझ में आये|&nb...
आगे पड़ें

अन्ना की आंधी

जब भी कभी आंधी चलती है तो लोग बचने के लिए हमेशा अपने घरों में छुप जाते है और तब तक अन्दर रहते है जब तक आंधी बंद नहीं हो जाती | अन्ना और सरकार के संग भी कुछ ऐसा ही है | अन्ना अपनी क्रांती की आंधी पूरे देश में चला रहे है जिसके कारण डरे हुए भ्रष्ट नेता अपने अपने घरों में छुपे बैठे है और इस आंधी के रुकने का इंतज़ार कर रहे है पर उन्हें क्या पता कि ये आंधी रुकने नहीं वाली क्योंकि उस एक अन्ना के साथ १२० करोड़ अन्ना और खड़े है |  हम और आप जैसे भारतीयों के लिए अनशन पर बैठे ७४ वर्षिय अन्ना हजारे आप लोगों से कुछ कहना चाहते है | कृपया इस लिंक में दी हुई फाइल पड़ें | यह फाइल इंडिया अगेंस्ट...
आगे पड़ें
 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |