हालाँकि मैं यू ट्यूब पर हंसी मजाक की वीडियोस देखता हूँ लेकिन आज दिल ने कहा की देश भक्ति की वीडियोस देखी जाये तो सोचा सबसे पहले भारत के राष्ट्रगान से शुरू किया जाये, वीडियोस देखने का सिलसिला जारी था की अचानक एक बड़ी ही चौकाने वाली चीज़ स्क्रीन के सामने खुली, जिसका शीर्षक था "Great Slap to India". मन में सोचा की ये जरुर पाकिस्तानियों की हरकत है पर जब स्क्रीन शोट पर पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर देखी तो मुझसे रहा नहीं गया और प्ले बटन पर क्लिक कर ही दिया और उसके बाद का नतीजा अगर आप देखना चाहे तो मैं उस विडियो को अपने पोस्ट मैं दल देता हूँ -
मैं इस विडियो की रिपोर्ट कर चूका हूँ इसलिए हो सकता है जब तक आप इस विडिओ को देखे तब तक ये विडिओ हटा दी गयी हो तो मैं ही बता देता हूँ | दरअसल इस विडिओ में इस बच्चे के द्वारा कुछ ******* पाकिस्तानियों द्वारा भारत के खिलाफ अपशब्द कहे गए है | इस विडिओ को हटाने के साथ साथ मैंने एक कदम उठाया है आप भी अगर इस तरह की आपत्तिजनक कंटेंट देखें तो उसकी रिपोर्ट जरुर करें |
जय हिंद जय भारत !!!!!
जय हिंद!
ReplyDeleteदस दिनों तक नेट से बाहर रहा! केवल साइबर कैफे में जाकर मेल चेक किये और एक-दो पुरानी रचनाओं को पोस्ट कर दिया। लेकिन आज से मैं पूरी तरह से अपने काम पर लौट आया हूँ!
ReplyDeleteनववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाओं के आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
isko kahte hain khisiyaai billi khamba noche....ye india ki 13yrs old girl ki speech ka jabaab de rahe hain.bahut galat kar rahen hain chote chote bachchon me shuru se hi ek doosre ke prati nafrat ka beej bokar.mata pita ko is disha me sochna chahiye.
ReplyDelete