भारत सरकार से भविष्य की आशाएं

जिस तरह के हालात हमारे देश के दिख रहे है और रोज रोज न्यूज़ पर आ रहे आन्दोलनों की ख़बरों को सुनने के बाद मुझे तो अब यही लगने लगा है की अगर हालत ये ही रहे तो वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब हमारे देश के हालात नीचे लगी तस्वीरों जैसे हो जायेंगे | इन तस्वीरों को बनाने वाले का नाम तो मैं नहीं जनता पर उसके हस्ताक्षर जरुर है इन तस्वीरों में हैं |तो आइये देखते है वर्तमान स्तिथि की भारत सरकार द्वारा भारत का भविष्य - हमारा राष्ट्रीय पशु कुछ ऐसा होगा - हमारा राष्ट्रीय पक्षी कुछ ऐसा होगा - इसके तो क्या कहने, जरा इस पर गौर फर्मायिए-  ये हर नेता के जबान पर होगा -  ये सारे नेताओं का मनपसंद...
आगे पड़ें

आखिर ये पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज कब आयेगा

हालाँकि मैं यू ट्यूब पर हंसी मजाक की वीडियोस देखता हूँ लेकिन आज दिल ने कहा की देश भक्ति की वीडियोस देखी जाये तो सोचा सबसे पहले भारत के राष्ट्रगान से शुरू किया जाये, वीडियोस देखने का सिलसिला जारी था की अचानक एक बड़ी ही चौकाने वाली चीज़ स्क्रीन के सामने खुली, जिसका शीर्षक था "Great Slap to India". मन में सोचा की ये जरुर पाकिस्तानियों की हरकत है पर जब स्क्रीन शोट पर पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर देखी तो मुझसे रहा नहीं गया और प्ले बटन पर क्लिक कर ही दिया और उसके बाद का नतीजा अगर आप देखना चाहे तो मैं उस विडियो को अपने पोस्ट मैं दल देता हूँ  - मैं इस विडियो की रिपोर्ट कर चूका हूँ इसलिए हो...
आगे पड़ें
 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |