बुरा न मानो आखिर हम भी स्वतंत्र है



भ्रष्टाचार के आरोपियों को सरकार द्वारा बचाने की भरपूर कोशिश के बाद सर्वोच्च न्यायलय के हस्तक्षेप के कारण तिहाड़ जेल जाना पड़ा - बिचारी सरकार


भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज़ बुलंद करने वाली आम जनता के सदस्यों को तिहाड़ जेल भेजा गया - दबंग  सरकार 


जय हो !

" राष्ट्रीय भ्रष्ट पुरस्कारों की घोषणा स्वतंत्र दिवस पर की गयी |

भ्रष्ट रत्न - मनमोहन सिंह 
भ्रष्ट विभूषण - कलमाड़ी
भ्रष्ट भूषण - ऐ. राजा
भ्रष्ट श्री - कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, मनीष तिवारी, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह 

ब्रेकिंग न्यूज़ - पुरस्कार न मिलने से नाराज़ शिबू सोरेन, लालू यादव, शीला दीक्षित, ने आमरण अनशन प्रारंभ किया |
प्रणव मुख़र्जी, राहुल गाँधी ने काजू व् बीयर से अनशन तुडवा कर आगामी पुरस्कार हेतु नामांकरण करने का आश्वासन दिया है |
सोनिया गाँधी ने सरकार बचाने  हेतु भ्रष्टाचार पर सभी पार्टी सदस्यों व सहयोगी दलों को हिस्सा देने की बात कही इसके लिए सत्यव्रत चतुर्वेदी, विलासराव देशमुख, एम. करूणानिधि को अधिकृत किया | "
जय हो !

इस अवसर पर सरकार ने अच्छा भ्रष्ट समाज बनाने के लिए सभी भ्रष्टाचारियों से भय मुक्त होकर भ्रष्टाचार करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े इन्तेजाम किये जायेंगे एवं भ्रष्टाचार विरोधियों को चेतावनी दी की यदि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सोचने की भी हिम्मत की तो हमारे तानाशाही क़दमों के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी | जय  हो !

4 comments:

  1. हा हा हा ... बहुत खूब ;-)

    ReplyDelete
  2. भारत के माननीय प्रधानमंत्री पर इस प्रकार से व्यंग्य करना ठीक नहीं है .आखिर हम ब्लोगेर्स कि भी कुछ सीमाएं हैं .माफ़ करना मित्र!
    प्रधानमंत्री पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगा है /क्यों कि अभी तक उन्हें कुछ करने का मौका ही नहीं दिया गया .सब बाकी लोग ही करते रहतें हैं .
    बहार हाल बहुत मजा आया .

    ReplyDelete
  3. अपराध और अपराधी को संरक्षण देने वाला व्यक्ति अपराध करने वाले व्यक्ति से ज्यादा बड़ा होता है| रत्न वाही हो सकता है जो सभी प्रकार के अपराधियों और माफियाओं पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे |
    इस सम्बन्ध में आपकी प्रतिक्रिया ?

    ReplyDelete

हम आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करेंगे

 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |