आखिर फिर से महंगी हुई नेनो

दुनिया की सबसे सस्ती कार कही जाने वाली टाटा नेनो अब फिर से महंगी होने वाली है | देश की दिग्गज वहां कंपनी टाटा मोटर्स ने नवम्बर की पहले तारीख से इस कार के दम 9000 रूपए तक बदने का एलन किया है |
एसा दूसरी बार हो रहा है इससे पहले कंपनी ने कार की कीमत 2 से 3 प्रतिशत तक बड़ाई थी | यह बढोतरी अलग अलग मॉडल्स के लिए थी |  कंपनी ने एसा करने का कारण बदती लगत को पूरा करने का बताया है |
आगे पड़ें

टूटी मर्यादाएं


आइआइटी रुड़की मे शर्मसार कर देने वाले एक अजीबो-गरीब कार्यक्रम के दौरान लड़कों ने लड़कियों के होंठों पर कुछ ऐसे लिपिस्टिक लगाई। कई संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है।


आगे पड़ें

IPL को टक्कर देने आया BBL

क्या है BBL ?
यह आठ टीमो की प्रतिस्पर्धा होगी जिनमे से छे टीम उनके शहर की होगी जैसे हमारे राज्य की टीम है  |  टीम शहरो  पर आधारित होगी राज्यों पर नहीं  |  दो अतिरिक्त टीम और वेनुए की घोषदा बाद मैं की जाएगी  |  प्रतिस्पर्धा का सञ्चालन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ मैं होगा  |                                                                             ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन प्रेमिएर लीग के तर्ज पर शुरू होने जा रहे अपने २० २० टूर्नामेंट के लिए विदेशी निजी निवेशको को मंजूरी दी है जिससे से भारतीय कंपनिया और निवेशकर्ता अब टीम मैं अब नुएनतम अंश हासिल कर सकते है  |
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड की बैठक के बाद शुरू होने वाले बिग बेश लीग २० २० टूर्नामेंट की घोषणा की है  |  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्या अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा की नुएनतम निजी निवेश को भी मंजूरी दी गयी है  |

आगे पड़ें

अबकी दिवाली टाटा डोकोमो की बारी : स्वागत कीजिये 3G डोकोमो सर्विस का

टाटा डोकोमो इस दिवाली अपनी नयी सर्विस लौंच करने जा रहा है जिसका नाम है 3G| टाटा डोकोमो पहली व्यग्तिगत कंपनी है जो 3G सर्विस लौंच करने जा रही है| टाटा डोकोमो भारत मैं NTT के साथ संघ बनाकर भारत शुरू हुई जिसने 3G सर्विस की शुरुआत के लिए काफी मदद की | टाटा डोकोमो की 3G सर्विस आपको ऐसे सर्विस उपलब्ध कराएगी जिसके जरिये आप अपने मोबाइल पर इन्टरनेट चलते हुए कोई भी विडियो बिना रुके हुए देख पाएंगे | और तो और आप लाइव कोंफेरेंसिंग के साथ साथ पाएंगे तेज गति से चलने वाला इन्टरनेट कनेक्शन |
टाटा डोकोमो ने अपनी 3G सर्विस को 9 circle मैं शुरू करने का प्लान बनाया है जो की है महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्णाटक, पंजाब, हरयाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ |

आगे पड़ें

गूगल ने चाइना को कहा बाय बाय

गूगल के अनुसार ऐसा करने का कारण ये बताया जा रहा है की चाइना में लगातार गूगल के जीमेल पार्ट पर हेकर्स बार बार अटैक कर रहे है जिसके चलते वहां गूगल की काफी आलोचना हो रही है |
सुरक्षा के लिए गूगल ने अपने से जुड़े सभी लोगो को अज्ञात लिंक्स पर क्लिक करने के लिए मन कर दिया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया |
अटैक की बदती हुई तादात को देखते हुए गूगल ने ये निर्णय लिया |
आखिरकार फैसला ये हुआ की गूगल जल्द ही चाइना में बंद हो जायेगा |

आगे पड़ें
 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |