IPL को टक्कर देने आया BBL

क्या है BBL ?
यह आठ टीमो की प्रतिस्पर्धा होगी जिनमे से छे टीम उनके शहर की होगी जैसे हमारे राज्य की टीम है  |  टीम शहरो  पर आधारित होगी राज्यों पर नहीं  |  दो अतिरिक्त टीम और वेनुए की घोषदा बाद मैं की जाएगी  |  प्रतिस्पर्धा का सञ्चालन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ मैं होगा  |                                                                             ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन प्रेमिएर लीग के तर्ज पर शुरू होने जा रहे अपने २० २० टूर्नामेंट के लिए विदेशी निजी निवेशको को मंजूरी दी है जिससे से भारतीय कंपनिया और निवेशकर्ता अब टीम मैं अब नुएनतम अंश हासिल कर सकते है  |
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड की बैठक के बाद शुरू होने वाले बिग बेश लीग २० २० टूर्नामेंट की घोषणा की है  |  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्या अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा की नुएनतम निजी निवेश को भी मंजूरी दी गयी है  |

0 प्रतिक्रियाएं:

Post a Comment

हम आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करेंगे

 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |