भक्तिमय हुआ बिहार, डूबते सूर्य को अ‌र्ध्य शाम को

छठ पर्व के अवसर पर पूरा बिहार ही भक्ति के रंग में डूब गया है। छठ व्रती शुक्रवार को कार्तिक शुक्ल षष्ठी की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्ध्य अर्पित करेंगे। राजधानी समेत पूरे राज्य में इस चार दिवसीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य देने की समुचित व्यवस्था की गई है। कलक्ट्रेट घाट, महावीर घाट, भद्र घाट, गाय घाट समेत कई घाटों पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सूर्य उपासना की व्यवस्था की है।
छठ पर्व के मद्देनजर पटना की सभी सड़कें साफ -सुथरी और सजी-धजी नजर आ रही है। छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। गंगा घाटों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गश्त की जाएगी।
पटना के जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि छठ पूजा के दिन गंगा में आम नावों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। नावों पर अर्धसैनिक बल के साथ 125 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो पटना सिटी से दानापुर तक नजर रखेंगे। सभी घाटों पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि गुरुवार को व्रतियों ने खरना का व्रत रखकर शाम को गुड़ की खीर, रोटी और फल का प्रसाद चढ़ाकर पूजा करके परिजनों के साथ प्रसाद ग्रहण किया था। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया।

3 comments:

हम आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करेंगे

 

दुनिया मेरी नज़र से Copyright © 2012 |