आइये देखते है इन तरंगो के लक्षण और इनसे बचने के तरीके
लक्षण - सर में जलन, सरदर्द कान में घंटियाँ बजना, कमजोरी, चक्कर आना, नींद में खलल, धडकन बदना आदि |
सावधानी -
- मोबाइल पर बात करते वक़्त हैण्ड फ्री मोड पर रखे तो बेहतर होगा |
- मोबाइल की उर्जा दर १.६ वाट प्रति किलोग्राम होती है यह बताती है की हमारा शारीर इस उर्जा को कितना अवशोषित कर सकता है |
- बच्चो को मोबाइल से दूर रखे और बहुत जरुरी हो तो कम से कम बात करें |
- कॉल की बजाये मेसेज का प्रयोग करें |
- अपने शारीर से मोबाइल कम से कम ३० से. में. की दूरी पर रखे |
- अपने घर के आसपास टावर न लगाने दे |
हम पर खतरा है ज्यादा - वैसे तो मोबाइल फ़ोन दुनिया भर में इस्तेमाल होता है लेकिन भारत में बिकने वाले मोबाइल की उर्जा दर २ वाट प्रति किलोग्राम होती है इसलिए हमे ज्यादा खतरा है |
२ वाट प्रति किलोग्राम, यह तो चीनी माल है क्या :P? जहाँ तक घर के पास के टावरों की बात आती है, अगर वे लगवाते है तो हम उसमे क्या कर सकते है इसे रोकने के लिए? यही सबसे बड़ा प्रश्न है!
ReplyDelete