जाहिर है आज के समय में लोग अपना काम करते करते बोर हो जाते है तो वो अपना मन लगाने के लिए गेम या गाने सुनते है ताकि वो अपना मन लगा सके तो आप एक गेम खेल सकते है जिससे आप अन्न की कमी से जूझ रहे देशों के लोगों की अन्न मुहैया करा सकते है | खेल के साथ साथ आपको दुआएं भी मिलेंगी | इस गेम को खेलने के लिए आपको जरा भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे बस गेम ढंग से खेलना होगा | इस गेम को आप www.freerice.com |
यहाँ आपको शब्दों के सही अर्थ बताने होंगे | प्रत्येक सही अर्थ बताने पर वेबसाइट चावल के १० दाने यूनाइटेड नेशंस के वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम को दान कर देगी |
गेम में पूछे जाने वाले शब्द के साथ ४ विकल्प भी दिए जायेंगे जिनमे से एक सही होगा | चावल भेजने के लिए धन साईट पर विज्ञापन देने वाली कंपनियां उपलब्ध कराएंगी | इस वेबसाइट को २००७ मैं जॉन ब्रीन ने लॉन्च किया था |
गेम में पूछे जाने वाले शब्द के साथ ४ विकल्प भी दिए जायेंगे जिनमे से एक सही होगा | चावल भेजने के लिए धन साईट पर विज्ञापन देने वाली कंपनियां उपलब्ध कराएंगी | इस वेबसाइट को २००७ मैं जॉन ब्रीन ने लॉन्च किया था |
ReplyDeleteबेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - मेरे लिए उपहार - फिर से मिल जाये संयुक्त परिवार - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा